लखनऊ : लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास बुधवार सुबह बेकाबू कार चालक ने स्कूली बच्चों को ले जा रही दो ई रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों ई रिक्शा पलट गए और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद दुकानदारों ने दौड़कर बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित विद्यालयों और परिजनों को सूचना देने के साथ ही बच्चों को अस्पताल भेजवाया. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसके शिनाख्त का दावा कर रही है.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह सिटी मोंटेसरी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट ट्रेसा स्कूल के बच्चे दो ई रिक्शा से स्कूल जा रहे था. लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास एक बेकाबू कार चालक ने दोनों ई रिक्शा में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों रिक्शा पलट गए और बच्चों में चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. हालांकि इस बीच कई स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया.