इटावा: यूपी के इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक कार किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास हुआ. कार टैक्सी कोटे की थी और उसमें सवार लोग दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे. कार में दो महिला समेत सात लोग बैठे थे. बुधवार सुबह छह बजे कार पिलखर गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे टक्कर मार दी.
हादसे के बारे में बताता घायल बच्चा. (Video Credit; ETV Bharat) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सात लोंगो में दो बच्चे और एक महिला घायल हो गईं. पति पत्नी सहित टैक्सी चालक समेत चार लोगों की हादसे मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनिया पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे.
कार के केबिन में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खिड़की को हतोड़े से तोड़कर बाहर निकाला गया. घायल बच्चों के साथ महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. साथ ही हादसे में मारे गए चार लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडेक्टर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए.
भीषण हादसे में मेरठ थाना सदपुरी के गांव कांकखेड़ा के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर आशू गुप्ता (35) पुत्र मोहन लाल, जिला हमीरपुर थाना बीना गांव पारालदार के रहने वाले रामौतार (60) पुत्र गयादीन, जिला महोबा के गांव एचाना के रहने वाले शिव नारायण (52) पुत्र मायादीन उनकी पत्नी शोभारानी प्रजाति (50) साल की मौत हो गई.
महोबा थाना कोतवाली गांव रायपुरा खुर्द की पुनम (32) पत्नी रामबाबू के साथ उनके दो बच्चे बेटी राशि उम्र चार साल और बेटा जितेंद्र आठ साल गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मां बेटी को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःसनकी बेटे को दवा खाने के लिए बोलना पिता को पड़ा महंगा, लाठी से पीट-पीटकर ली जान, मां की हत्या में पहले भी जा चुका जेल