उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रक ने छात्रों से भरी स्कूल वैन में मारी टक्कर, 6 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर - ACCIDENT IN CHITRAKOOT

जारो माफी गांव के पास बच्चों के इंतजार में खड़ी सेम्स मॉडल स्कूल की वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर.

दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे ग्रामीण.
दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे ग्रामीण. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 11:28 AM IST

चित्रकूट :मानिकपुर तहसील क्षेत्र के जारो माफी गांव के पास बच्चों के इंतजार में खड़ी सेम्स मॉडल स्कूल की वैन में बेकाबू ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से वैन में बैठ सभी बच्चे घायल हो गए. दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चों को निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में प्राथमिक इलाज के इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. चार छात्रों का इलाज चल रहा है.

देखें ; घटना की जानकारी देती बच्ची और एसडीएम जसीम अहमद. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे जारो माफी गांव के पास स्कूली बच्चों को लेने के इंतजार खड़ी सेम्स मॉडल स्कूल की वैन में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वैन में बैठे 10 स्कूली छात्र लहूलुहान हो गए. ग्रामीणों ने आननफानन निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार बच्चों गणेश पुत्र वीरेंद्र 7 वर्ष, विकास पुत्र शिव बरन उम्र 7 वर्ष, निधि पुत्री शिव कांत उम्र 7 वर्ष, रितेश पुत्र अनिल कुमार उम्र 7 वर्ष को एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. आंशिक रूप से घायल शिवानी पुत्री वीरेंद्र 11 वर्ष, रंजना पुत्री केशव 9 वर्ष का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में इलाज चल रहा है.

मानिकपुर के उप जिलाधिकारी जसीम अहमद ने बताया कि ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मारी है. इसमें 6 छात्र घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल चार छात्रों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक - cm yogi chitrakoot road accident

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर से टकराई दो अनियंत्रित बाइक, 1 की मौत - एक मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details