बलरामपुर: बलरामपुर के कनकपुर मोड़ पर दो बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. हादसे के बाद युवक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार की दोपहर को यह दुर्घटना हुई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक का नाम मंसूर है वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रामानुजगंज जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है.
दो बाइक की टक्कर में हुई मौत: यह हादसा कनकपुर मोड़ के पास हुआ. यहां गलत दिशा से एक बाइक सवार तेज गति में अपनी बाइक लेकर आ रहा था. उसकी टक्कर मंसूर के बाइक से हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. मंसूर के सिर पर गहरी चोट लगी. उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बलरामपुर में हादसा (ETV BHARAT)
दोपहर 12 बजे हुई दुर्घटना: यह हादसा रामानुजगंज के कनकपुर मोड़ के पास दोपहर 12 बजे हुई. उसके बाद पुलिस ने मृतक मंसूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मंसूर की पत्नी इस हादसे में घायल है और उसका इलाज बलरामपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. मंसूर के रिश्तेदार नसीम ने बताया कि मंसूर अपने घर ओरंगा से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रामानुजगंज जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद हमने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है. इस केस में जांच जारी है: बलरामपुर पुलिस
पर्व त्यौहार के मौके पर लोग सड़कों पर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं. इसमें कई तरह की कोताही बरती जाती है. जिसकी वजह से हादसे की स्थितियां पैदा होती है. बलरामपुर में भी ऐसा ही हुआ है. ऐसे में लोगों से अपील है कि पर्व त्यौहार पर संभलकर ड्राइविंग करें.