उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र खदान में हुआ हादसा; टीपर पलटने से चालक की मौत, लोगों ने किया चक्का जाम - DRIVER DIES AS TIPPER OVERTURNS

चोपन क्षेत्र के बारी डाला में खदान में हुआ हादसा, मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम.

ETV Bharat
सोनभद्र चालक की मौत, लोगों ने किया चक्का जाम (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 4:36 PM IST

सोनभद्र :गुरुवार कोचोपन थाना क्षेत्र के डाला बारी खनन क्षेत्र में पत्थर की खदान में हुए हादसे में टीपर पलटने से चालक की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब टीपर चालक टीपर लेकर पत्थर लेने खदान में नीचे की तरफ जा रहा था. इसी दौरान टीपर अनियंत्रित होकर नीचे खदान में जा गिर गया और टीपर के नीचे आने से चालक की मौत हो गई.

घटना की जानकारी होते ही साथी मजदूरों ने खनन क्षेत्र से बाहर आकर डाला-ओबरा मार्ग पर जाम लगा दिया. इसके बाद चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों को शांत कराया. तब तक सीओ सिटी चारु द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने टीपर चालक की मौत की पुष्टि की. बता दें कि मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और साथी मजदूरों द्वारा काफी देर तक रोड जाम की गई बाद में किसी तरह आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया.

सीओ चारू द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार शाम चोपन पुलिस को सूचना मिली थी कि डाला क्षेत्र में स्थित एक खदान में टीपर चालक की मृत्यु हो गई. जब मौके पर जाकर देखा गया, तो पता चला कि नीचे जाते समय टीपर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. नीचे दबने से टीपर चालक की मौत हो गई. चालक हरिलाल (55 वर्ष) थाना क्षेत्र ओबरा का रहने वाला था, जब यहां पर लोग आए तो देखा सांसे चल रही थी. घायल को चोपन में प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया था. वहां से फिर लोढ़ी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

हादसे के बाद नाराज परिजनों के साथ मजदूरों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. घटना के बाद चोपन थानाध्यक्ष और ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पांडेय भी जाम वाली जगह पहुंच गए और परिजनों को समझाया. इस दौरान मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार विभाग मदद करेगा. इसके बाद परिजन शांत हुए और चक्का जाम समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें :अब संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर, पुलिस चौकी का निर्माण शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details