हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो और दलाल गिरफ्तार - ACB TEAM RAID IN KAITHAL

कैथल में एसीबी टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते कानूनगो और दलाल को गिरफ्तार किया है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ACB team Raid in Kaithal
कैथल में एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 10:47 AM IST

कैथल:कैथल में एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ घूसखोर कानूनगो और एक दलाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये जमीन की निशानदेही के बदलेपांच लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे. टीम ने दोनों को कैथल से गिरफ्तार किया है. टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही टीम ने आरोपियों के पास से रिश्वत वाले पांच लाख रुपये भी जब्त किए हैं.

जमीन की निशानदेही के लिए की डिमांड:कैथल निवासी राजकुमार ने विजिलेंस को शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक राजकुमार ने सेक्टर-18 में जमीन खरीदने का इकरार नामा किया हुआ है. उसके पास मालिक की ओर से दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी भी है. उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकूला के लैंड इक्वीजन विभाग के कानूनगो कर्मवीर से बातचीत की. शुरुआत में कानूनगो कर्मवीर ने इसके लिए राजकुमार से 30 लाख की रिश्वत की मांग की थी. राजकुमार ने कर्मवीर को 20 लाख रुपए दिए. बाद में निशानदेही के लिए पांच लाख रुपये की कर्मवीर ने और डिमांड की.

कैथल में एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक कर्मवीर और दलाल चरण सिंह ने जमीन की निशानदेही करने के बाद दस्तावेजों से पहले पांच लाख की राशि की डिमांड की थी. शिकायत के बाद एसीबी टीम ने मंगलवार को पैसा देते समय मौके पर दबिश दी. टीम ने आरोपी कर्मवीर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

शिकायत के बाद टीम का गठन किया. टीम ने घूसखोर कानूनगो और दलाल को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. जैसे ही शिकायतकर्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल कार्यालय के बाहर कानूनगो कर्मवीर और दलाल चरण सिंह को पांच लाख रुपए दिए, एंटी क्रप्शन ब्यूरो टीम ने दोनों को दबोच लिया. इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की. हालांकि वे भाग नहीं पाए. -सूबे सिंह, इंस्पेक्टर

बता दें कि एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों के कब्जे से 5 लाख रुपए के नोट भी बरामद कर लिया है.दोनों से टीम पूछताछ कर रही है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस कार्रवाई से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और आसपास के कार्यलयों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में घूस लेते ACB के हत्थे चढ़ा SI, आरोपी को जमानत दिलवाने की एवज में मांग रहा था साढ़े 12 लाख

ये भी पढ़ें:हरियाणा एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते बिचौलिए को किया गिरफ्तार, CIA-2 के प्रभारी समेत 7 के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details