कैथल:कैथल में एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ घूसखोर कानूनगो और एक दलाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये जमीन की निशानदेही के बदलेपांच लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे. टीम ने दोनों को कैथल से गिरफ्तार किया है. टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही टीम ने आरोपियों के पास से रिश्वत वाले पांच लाख रुपये भी जब्त किए हैं.
जमीन की निशानदेही के लिए की डिमांड:कैथल निवासी राजकुमार ने विजिलेंस को शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक राजकुमार ने सेक्टर-18 में जमीन खरीदने का इकरार नामा किया हुआ है. उसके पास मालिक की ओर से दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी भी है. उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकूला के लैंड इक्वीजन विभाग के कानूनगो कर्मवीर से बातचीत की. शुरुआत में कानूनगो कर्मवीर ने इसके लिए राजकुमार से 30 लाख की रिश्वत की मांग की थी. राजकुमार ने कर्मवीर को 20 लाख रुपए दिए. बाद में निशानदेही के लिए पांच लाख रुपये की कर्मवीर ने और डिमांड की.
टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक कर्मवीर और दलाल चरण सिंह ने जमीन की निशानदेही करने के बाद दस्तावेजों से पहले पांच लाख की राशि की डिमांड की थी. शिकायत के बाद एसीबी टीम ने मंगलवार को पैसा देते समय मौके पर दबिश दी. टीम ने आरोपी कर्मवीर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.