कबीरधाम : कवर्धा में बोड़ला जनपद के निलंबित लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के निवास पर रविवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी. कवर्धा के आनंद विहार कॉलोनी स्थित घर में एसीबी की टीम छानबीन कर रही है. घर के साथ ही निलंबित लेखापाल के 3 अलग अलग ठिकानों पर भी एसीबी का छापा पड़ा है.
बोड़ला जनपद के निलंबन लेखापाल के घर छापा :जानकारी के मुताबिक,एसीबी की टीम रविवार सुबह 5 बजे कवर्धा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से छापा कार्रवाई की. सुबह तड़के 6 बजे निरिक्षक रेंज के एसीबी अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की. एसीबी की टीम ने बोड़ला जनपद के निलंबन लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के आनंद विहार कवर्धा स्थित मकान समेत तीन अलग अलग जगहों पर एक साथ छापा मारा है. रेड कार्रवाई करने आई टीआई रेंज के अधिकारियों सहित 5 सदस्यीय टीम रायपुर से कवर्धा पहुंची है, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.