छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में ACB का छापा, निलंबित लेखापाल के मकान समेत ठिकानों पर कारवाई जारी - ACB RAIDS IN KABIRDHAM

कवर्धा के आनंद विहार कॉलोनी स्थित बोड़ला जनपद के निलंबित लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के निवास समेत 3 जगहों पर ACB की छापेमार कार्रवाई जारी है.

ACB raids in Kabirdham
बोड़ला जनपद के निलंबित लेखापाल के घर छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 2:18 PM IST

कबीरधाम : कवर्धा में बोड़ला जनपद के निलंबित लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के निवास पर रविवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी. कवर्धा के आनंद विहार कॉलोनी स्थित घर में एसीबी की टीम छानबीन कर रही है. घर के साथ ही निलंबित लेखापाल के 3 अलग अलग ठिकानों पर भी एसीबी का छापा पड़ा है.

बोड़ला जनपद के निलंबन लेखापाल के घर छापा :जानकारी के मुताबिक,एसीबी की टीम रविवार सुबह 5 बजे कवर्धा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से छापा कार्रवाई की. सुबह तड़के 6 बजे निरिक्षक रेंज के एसीबी अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की. एसीबी की टीम ने बोड़ला जनपद के निलंबन लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के आनंद विहार कवर्धा स्थित मकान समेत तीन अलग अलग जगहों पर एक साथ छापा मारा है. रेड कार्रवाई करने आई टीआई रेंज के अधिकारियों सहित 5 सदस्यीय टीम रायपुर से कवर्धा पहुंची है, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने मीडिया से बनाई दूरी : एसीबी की टीम ने जिस समय रेड मारी, उस वक्त परिवार सो रहा था. टीम ने सभी को उठाया और छानबीन शुरू किया. वर्तमनान में एसीबी की टीम ने मकान के अंदर छानबीन कर रही है. फिलहाल, छानबीन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक छानबीन में क्या कुछ मिला, इसका पता नहीं चल पाया है. एसीबी के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना रखी है.

पहले भी रिश्वत लेते हो चुका है गिरफ्तार :कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत में निलंबित लेखापाल नरेन्द्र राऊतकर के खिलाफ पहले भी रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. उसे 12 सितंबर 2024 को सरपंच पति से एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने लेखापाल को निलंबित कर दिया था. वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर रिहा हुआ हैं. लेकिन अब एक बार फिर एसीबी की टीम ने छापामार काररवाई करिया है.

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती, देखिए इंटरव्यू की तारीखें
जंगल में मिली पति पत्नी की लाश, हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details