दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ACB का IAS अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज - Amarnath Talwade corruption case

IAS Amarnath Talwade Case: आईएएस अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर लिया. एलजी वीके सक्सेना ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने कथित तौर दिल्ली में शराब घोटाला मामले में शामिल आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज किया है. 19 जनवरी को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अमरनाथ तलवड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.

दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि 21 मार्च 2023 को नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति से पेन ड्राइव प्राप्त हुआ था. इसमें कथित एक ऑडियो प्राप्त हुआ था. उस क्लिप में एक आईएएस अधिकारी को अपने अधीनस्थ अधिकारी पर शराब विक्रेता से अधिक पैसा इकट्ठे करने के लिए दबाव डालते हुए पाया गया.

IAS अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में ACB ने दर्ज किया एफआईआर

इसके बाद अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. उस रिकॉर्डिंग में आईएएस अमरनाथ तलवड़े ने पीके शाही को कुल संग्रह का 30 फीसदी देने का आदेश दिया था. पीके शाही ने जवाब देते हुए कहा कि दो शुष्क महीनों में कम राजस्व के कारण वह केवल 15 प्रतिशत का प्रबंधन कर सकते हैं.

दिल्ली एफएसएल लैब रोहिणी में परीक्षण के बाद यह बात साबित हो गया कि उस ऑडियो क्लिप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. इसके बाद यह मामला कानून विभाग, जीएनसीटीडी के सामने पेश किया गया. डीओवी ने इस मामले को एसीबी को सौंपने का प्रस्ताव रखा और एलजी (LG) की मंजूरी मांगी. इस पर एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी. दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस कथित भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ पीओसी के अधिनियम की धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details