अंता (बारां) :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नायब तहसीलदार को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कार्रवाई सोमवार सुबह एसीबी ने की है. आरोपी रिश्वत की राशि अपने घर पर ही ले रहा था. इसके बाद एसीबी टीम ने उसके घर पर दबिश दी और आरोपी बाबूलाल गोचर को गिरफ्तार कर लिया है.
नोटिस को खुर्द बुर्द करने के लिए रिश्वत :एसीबी बारां के एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने बताया कि 8 अक्टूबर को सीसवाली निवासी गिर्राज गोचर में उन्हें शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि उसकी एक दुकान है, जिसको उप तहसील सीसवाली से अतिक्रमण का नोटिस मिला है. साथ ही दुकान पर पीला पंजा चलाने की धमकी दी गई है. इस संबंध में नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है. उसका कहना था कि रिश्वत लेने के बाद नोटिस को खुर्द बुर्द कर देगा, जिसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी.