राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ने जलदाय विभाग के वरिष्ठ सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार - PHED Senior Assistant trapped - PHED SENIOR ASSISTANT TRAPPED

सवाई माधोपुर में एसीबी ने जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है.

PHED Senior Assistant trapped
वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 3:44 PM IST

सवाई माधोपुर. एसीबी ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और जन अभियांत्रिक विभाग ग्रामीण उपखंड के वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को एसीबी की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

एसीबी की टीम ने जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार रसूलपुरा निवासी परिवादी खुर्शीद खान के पिता इशाक मोहम्मद जलदाय विभाग से रिटायर्ड हुए थे. परिवादी के पिता के पीएल के जमा पैसे पास करवाने व अन्य रिटायर्ड संबंधित कार्यों को करने की एवज में आरोपी वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

पढ़ें:तत्कालीन वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को रिश्वत के मामले में 03 साल की सजा, 30 हजार रुपए का जुर्माना - senior RAS officer sentenced

इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर एसीबी अधिकारियों को दी. जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, तो आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि की मांग की पुष्टि हुई. रिश्वत राशि की पुष्टि के बाद आज एसीबी की टीम ने जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में ही आरोपी को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी द्वारा आरोपी वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को कागजी कार्रवाई के बाद एसीबी कोर्ट भरतपुर में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details