पलामू: पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने जमीन म्यूटेशन के नाम पर घूस लेने के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से एसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद राजस्व कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी परवेज आलम पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के हरैया पंचायत में तैनात था.
एसीबी के एसपी के मुताबिक पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के हरैया के रहने वाले नूर आलम नामक व्यक्ति के भाई तक्सीम अंसारी ने एक जमीन खरीदी थी. यह जमीन 11 अगस्त 2023 को खरीदी गई थी. नूर आलम ने जमीन के म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. एसीबी के एसपी ने बताया कि जमीन के म्यूटेशन और ऑनलाइन करने के लिए राजस्व कर्मचारी परवेज आलम नूर आलम को दौड़ा रहा था.
नूर आलम से राजस्व कर्मचारी ने सात हजार रुपए घूस मांगी थी. नूर आलम ने जिसकी शिकायत पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम से की थी. एसीबी ने शिकायत के आलोक में पहले सत्यापन किया था. एसीबी की टीम ने पूरे मामले में ट्रैप लगाया था. नूर आलम गुरुवार को घूस की रकम लेकर राजस्व कर्मचारी परवेज आलम के पास गया था. जहां घूस लेते हुए रंगे हाथ परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी के मुताबिक घूस देने से पहले नूर आलम ने काफी मिन्नतें की थी लेकिन राजस्व कर्मचारी पैसे लेने पर अड़ा हुआ था. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी परवेज आलम पलामू के पांकी के इलाके का रहने वाला है. एसीबी के एसपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.