अलवर :एसीबी ने गुरुवार को अलवर में न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के बाहर से एक होमगार्ड के जवान को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी होमगार्ड का जवान सहजुद्दीन परिवादी से रुपए लेकर गिन रहा था. एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली. साथ ही बताया गया कि आरोपी ने परिवादी से 30 हजार रुपए लिए थे. एसीबी के उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि होमगार्ड के जवान ने परिवादी से उसके साले को होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रिश्वत देने की मांग की थी.
मीणा ने बताया कि होमगार्ड जवान सहजुद्दीन अलवर में कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में कार्यरत है. सहजुद्दीन ने परिवादी से साले को होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी की ओर से एसीबी में रिश्वत मांगने की शिकायत की गई. इस पर एसीबी ने 22 अगस्त को रिश्वत की मांग का सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत राशि की मांग सत्यापित होना पाया गया. होमगार्ड सहजुद्दीन ने परिवादी से रिश्वत की पहली किश्त में 50 हजार रुपए की मांग की थी.