जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 'चलो परिसर अभियान' के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के जरिए विद्यार्थी परिषद ने पहले जनजाति क्षेत्र के छात्रों को परिसर दर्शन कराते हुए एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया और अब 3 जून से 22 जून तक आरोहण कार्यक्रम के तहत स्पोकन क्लास और वाद्य यंत्रों की कला सीखाएंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल की तरह इस बार भी चलो परिसर अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के माध्यम से परिसर दर्शन करवा रही है. विभाग संयोजक राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि जनजाति क्षेत्र दौसा, करौली, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, जयपुर ग्रामीण और सांगानेर के छात्रों को 27 से 31 मई तक चलो अपनो से सपनों की ओर की भावना के साथ एमएनआईटी, एनआईए, विधानसभा और सिटी पैलेस का दर्शन कराया गया. उन्होंने बताया कि सामाजिक अनुभूति के दूसरे चरण में सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली के ग्रामीण परिवेश से जयपुर शहर के विद्यार्थियों को रूबरू कराएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 250 शहरी छात्रों को ग्रामीण परिवेश की अनुभूति कराई जा चुकी है.