नई दिल्ली:जेएनयू छात्र संगठन चुनाव में एबीवीपी ने चारों सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. प्रेजिडेंट उमेश चंद्र अजमीरा, उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, सचिव अर्जुन आनंद और सह सचिव के लिए गोविंज डांगी को उतारा है. चार साल बाद जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव हो रहे है और सभी लेफ्ट संगठन गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. 22 मार्च को वोटिंग होनी है और 24 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद्र अजमीरा जो जेएनयू से शोधार्थी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र है तो उपाध्यक्ष पद के लिए दीपिका शर्मा जो शोधार्थी स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल सेंटर की छात्रा हैं सचिव पद के लिए अर्जुन आनन्द शोधार्थी स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज के छात्र हैं सह सचिव पद के लिए गोविन्द डांगी जो शोधार्थी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र हैं.
एबीवीपी का कहना है कि अभी तक जेएनयू छात्र संघ पर लेफ्ट संगठनों का कब्जा रहा है औऱ इन संगठनों ने कैम्पस मे कोई काम नहीं कराया है. वहीं उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार दीपिका शर्मा ने कैम्पस में महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि लेफ्ट संगठन के कई नेताओं पर महिलाओं के साथ शोषण के आरोप लगे हैं. वो लोग इस बार केवल छात्र हित की बातों को लेकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. इन सभी उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार जेएनयू बदलाव के मूड मे है और इस बार जेएनयू छात्र संघ चुनाव मे चारो सीटों पर एबीवीपी के छात्र जीतेंगे.