उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के करीबी सतुआ बाबा का गालियां देते वीडियो हुआ वॉयरल, FIR दर्ज

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले बाबा संतोष दास का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है. उन्होंने दो लोगों को सतुआ टाइटल का अवैध इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. झूंसी थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संतोष दास बाबा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 5:10 PM IST

सीएम योगी के करीबी सतुआ बाबा का गालियां देते वीडियो आया सामने

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में अभी तक साधु संत जमीन के लिए लड़ रहे थे, लेकिन अब मेला में आये हुए साधुओं के बीच इस बार नाम को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. संतोष दास सतुआ बाबा और बंशी बाबा के बीच सतुआ बाबा के नाम को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद संतोष दास सतुआ बाबा ने झूंसी थाने में बंशी बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं बंशी को धमकाने का एक वीडियो वॉयरल भी हो रहा है. इसमें संतोष दास सतुआ बाबा अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन किया गया है. 15 जनवरी से शुरू हुए इस माघ मेले में संतों के बीच का विवाद सामने आया है. इसमें वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा प्राचीन पीठ है. जो उस पीठ मणिकार्णिका घाट मुख्य पीठ का महन्त होता है, उन्हीं बाबा को सतुआ बाबा कहा जाता है. महंत अपने जिस शिष्य को को गद्दी सौंपते हैं, उसी को सतुआ बाबा पीठ का पीठाधीश्वर नियुक्त किया जाता है.

संतोष दास सतुआ बाबा का आरोप है कि जयराम दास और बृज मोहन (वंशी बाबा) खुद सतुआ बाबा बनकर आश्रम पर कब्जा करना चाहते हैं. यही नहीं उनका यह भी आरोप है कि बंशी बाबा पहले से उनके आश्रम पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी वजह से वो अपने आप को संतोष दास सतुआ बाबा के नाम से प्रचारित करने का अवैध कार्य कर रहे हैं.

संतोष दास सतुआ बाबा का वीडियो हुआ वॉयरल: माघ मेला क्षेत्र के एक शिविर के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है. इसमें कुछ साधु संतों को सीएम योगी के करीबी संतोष दास सतुआ बाबा धमकी भरे अंदाज में समझा रहे हैं. वॉयरल वीडियो में संतोष दास सतुआ बाबा अपशब्दों के साथ ही गालियां भी देते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही संतोष दास सतुआ बाबा अपने सामने बैठे हुए दो साधुओं को गर्दन मरोड़कर मुर्गा बनाकर मारने की बातें कह रहे हैं. हालांकि यह वीडियो माघ मेला के किस शिविर का है और कब का है, इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

संतोष दास ने बताया जान का खतरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद खास कहे जाने वाले संतोष दास सतुआ बाबा ने अपनी जान का खतरा भी बताया है. उनका आरोप है कि बंशी बाबा महंत सन्तोष दास सतुआ बाबा बन कर उनको ब्लैक मेल कर रहा है. इसी के साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें बंसी बाबा से हमेशा जान का खतरा बना रहता है. पुलिस में दर्ज करवाये गए केस में संतोष दास सतुआ बाबा ने आरोप लगाया है कि जयराम दास और बृज मोहन बंशी उन्हें मारने के लिए मेला क्षेत्र में घूमते रहते हैं.

इसी के साथ यह लोग मेला क्षेत्र में अपने आप को सतुआ बाबा बताते हुए बैनर पोस्टर भी लगवाए हुए हैं. साथ ही यह लोग मेला में लगे शिविर में बाहरी लोगों को बुलाकर उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं.इसलिए केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए. झूंसी थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संतोष दास सतुआ बाबा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की रही है. शुरुआती जांच में इस आरोप के साक्ष्य मिले हैं कि आरोपियों ने सतुआ बाबा के नाम का इस्तेमाल बैनर पोस्टर में किया है. इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- दसवीं पास वालों के लिए रेलवे में आई बंपर भर्ती, जल्दी से ऐसे करिए आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details