नारायणपुर: अबूझमाड़ के बुटलूराम माथरा की चर्चा आज देश में हर जगह हो रही है. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस शख्स का जिक्र किया है. समाज और संस्कृति के प्रति इनके योगदान को लेकर पीएम ने बुटलूराम माथरा के बारे में मन की बात कार्यक्रम में चर्चा की. उन्होंने बुटलूराम के कार्यों को सराहा है और बताया है कि किस तरह उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए कार्य किया.
अबूझमाड़ के लाल बुटलूराम माथरा: पीएम मोदी के जिक्र के बाद बुटलूराम माथरा के योगदान के बारे में समाज को पता चला है. इसके साथ ही लोगों को अबुझमाड़िया जनजाति की लोककला के बारे में जानकारी मिल रही है. अबूझमाड़ के नारायणपुर का जिक्र अधिकांश रुप से नक्सलवाद और आईईडी धमाकों के लिए होता है. इस बार इस क्षेत्र का जिक्र सामाजिक विकास को लेकर हो रहा है. इसका श्रेय देवगांव निवासी बुटलूराम माथरा को जाता है. जिन्होंने अपने जीवन को अबुझमाड़िया जनजाति की लोककला के संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन में लगा दिया.
कौन हैं बुटलूराम माथरा ? : बुटलूराम माथरा नारायणपुर के देवगांव इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने महज पांचवी क्लास तक पढ़ाई की है. बीते चार दशकों से वे लगातार जनजातीय लोककला के संरक्षण में काम कर रहे हैं. बस्तर का यह लाल सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक संरक्षण दोनों दिशा में काम कर रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी यह बढ़ावा दे रहे हैं.