नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं. दरअसल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2023-24 के आंकड़ों में, दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के नामांकन की जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कुल 1621 सरकारी व निजी स्कूलों में से एक साल में 2,47,931 बच्चे बाहर हो गए.
मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि, दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के नामांकन में तेजी से गिरावट देखी गई है. वर्ष 2022-23 की तुलना में स्कूलों में नामांकन घटने की दर 50 फीसदी के करीब है. रिपोर्ट जारी होने के बाद दिल्ली के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने स्तर पर इसकी समीक्षा शुरू कर दी है. दिल्ली में समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक मोहिंदर पाल ने बताया कि, इस मामले में सभी जिला शहरी संसाधन समन्वय (डीयूआरसीसी) को सभी स्कूलों का दौरा करके बच्चों का नामांकन घटने के कारणों की जानकारी लेकर 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने सभी डीयूआरसीसी को नामांकन करने वाले 1621 स्कूलों की सूची भी भेजी है, जिनमें पिछले सत्र में 50 फीसदी तक नामांकन दर घटी है.