कुरुक्षेत्र: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के महासचिव और ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र से लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अब ताबड़तोड़ प्रचार शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को वो कुरुक्षेत्र के पंजाबी धर्मशाला में आयोजिक एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की.
'विपक्ष साझा उम्मीदवार उतारे तो हार जायेंगे नायब सैनी'
जब अभय चौटाला से करनाल विधानसभा उपचुनाव के बारे में सवाल पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है, तो उन्होंने कहा कि नायब सैनी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार सभी पार्टी मिलकर उतारें तो उनकी हार पक्की है. अभय चौटाला ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एसवाईएल का विरोध करने वालों को भी कुरुक्षेत्र की जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी. कुरुक्षेत्र सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर सुशील गुप्ता मैदान में हैं.
दरअसल नायब सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके लिए ये सीट छोड़ी है. नायब सैनी मुख्यमंत्री तो बन गये लेकिन वो अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. इसलिए 6 महीने के अंदर उन्हें चुनाव जीतना जरूरी है. बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसी को लेकर अभय चौटाला अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.