उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत - ABDULLAH AZAM RELEASE

साल 2020 में शत्रु संपत्ति के एक मामले में अब्दुल्ला आजम बनाए गए आरोपी

जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम.
जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 1:36 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 6:00 PM IST

हरदोई: करीब 17 महीने बाद 25 फरवरी को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से रिहा हो गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को जमानत दी थी. जेल से रिहा होने बाद अब्दुल्ला हरदोई से रामपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जेल के बाहर हरदोई सहित रामपुर से आए सैकड़ों समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब्दुल्ला को रामपुर के लिए रवाना किया गया. घर पहुंचने पर अब्दुल्ला का जोरदार स्वागत किया गया. भारी संख्या में समर्थक जुटे.

जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम. (Video Credit; ETV Bharat)

अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, मगर रामपुर कोर्ट में उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति का केस चल रहा था. इसी वजह से उनकी जेल से रिहाई अटकी हुई थी. रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 2 नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, मगर कोर्ट ने पुलिस की अपील को खारिज कर दिया था. इसे अब्दुल्ला आजम के लिए बड़ी राहत माना गया था. बीते दिनों रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी थी, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया था.

रामपुर में अब्दुल्ला का स्वागत. (Video Credit; ETV Bharat)

साल 2020 में शत्रु संपत्ति के एक मामले में अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं. इसकी वजह से वह जेल में थे. इससे पहले इस मामले में पुलिस ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान को क्लीन दी थी. शासन ने रामपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के खिलाफ जांच बैठाने के साथ साथ इस मामले की पुनः विवेचना का आदेश था. अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह ने इस मामले की पुनः जांच की थी और आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को आरोपी बनाया था. इसके बाद दोनों ने कोर्ट की शरण ली थी. 18 फरवरी को कोर्ट ने अब्दुल्ला को जमानत दी थी.

बरेली में अब्दुल्ला का समर्थकों ने किया स्वागत

हरदोई से रामपुर जाते समय रास्ते में अब्दुल्ला के काफिले को टोल प्लाजा और लाभारी चौकी पर पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें अकेले ही आगे भेजने का निर्णय लिया. इसके बाद मीरगंज के सिंधौली चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अब्दुल्ला का जबरदस्त स्वागत किया. अपनी रिहाई के बाद अब्दुल्ला आजम ने जनता का आभार व्यक्त किया और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी की लड़ाई है जो न्याय और हक की बात करते हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और विधायक भी मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा.

रामपुर में कार्यकर्ताओं अब्दुल्ला आजम का किया स्वागत:अब्दुल्ला आजम खान पर लगभग 45 मामले दर्ज थे, जिसमें सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद हरदोई जेल से रामपुर पहुंचे. जगह-जगह उनका समर्थकों ने स्वागत किया. लगभग 4.30 बजे अब्दुल्ला जैसे ही रामपुर स्थित टंकी नंबर 5 आवास पर पहुंचे, वहां समर्थकों का जमावड़ा था. अब्दुल्लाह ने सभी का शुक्रिया किया. घर के दरवाजे पर उनके बड़े भाई अदीब खान ने गले लगा कर उनका स्वागत किया. अब्दुल्ला ने कुछ भी बात करने से साफ इनकार कर दिया. कहा कि अभी नहीं, बाद में तसल्ली से बातें होंगी.

यह भी पढ़ें : अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, शत्रु संपत्ति मामले में मिली जमानत - RELIEF TO ABDULLAH AZAM

Last Updated : Feb 25, 2025, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details