उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र  मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई - Abdullah Azam birth certificate

अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र  मामले में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

High court
High court (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:50 AM IST

प्रयागराज: फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में हुईं सजा के खिलाफ़ पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अबदुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा की पुनरीक्षण याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई है। अगली सुनवाई सात मई को होगी.

याचिका पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह सुनवाई कर रहे हैं. आजम खां , उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे को रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने प्रकरण में सात -सात साल कैद की सजा सुनाई है. सजा के खिलाफ आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दायर हाईकोर्ट में दाख़िल की गई है. इसी याचिका के तहत अर्जी देकर जमानत मांगी गई है.

विधानसभा चुनाव 2017 में अब्दुल्ला आजम स्वार से विधायक चुने गए थे. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां तथा बाद में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने की शिकायत की थी. इस पर हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला का चुनाव रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्र में उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 1993 दर्ज है और नगर निगम लखनऊ से जारी प्रमाणपत्र में 30 सितंबर 1990 दर्ज है. आजम खां सहित तीनों के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ेंः ड्यूटी पर ही सो गया स्टेशन मास्टर, हरी झंडी के इंतजार में आधे घंटे खड़ी रही पटना-कोटा एक्सप्रेस

ये भी पढ़ेंः बाहुबली धनंजय सिंह ने कहा-पत्नी श्रीकला का टिकट काटा गया, बसपा कोर्डिनेटर बोले-खुद ही चुनाव लड़ने से हटे पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details