बिलासपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत संभाग से 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं का स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पूरा बिलासपुर जंक्शन राम के जयकारों से गूंज उठा.श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. वहीं दर्शन के लिए जा रहे सभी श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.
पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार :इस दौरान पारंपरिक लोक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ श्रद्धालुओं को ट्रेन से रवाना किया गया. बिलासपुर की सीपत चौक सरकण्डा निवासी सीमा अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.वहीं बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी मनहरण लाल विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना आस्था का सम्मान है. इस योजना के तहत आम लोगों को श्री रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है.