चंडीगढ़:हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 14 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं आरती राव ने भी सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. आरती राव ओबीसी वर्ग से आती हैं. आरती राव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं और खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.
निशानेबाज आरती के राजनीतिक सफर की शुरुआत: जानकारी दे दें कि आरती राव इंटरनेशनल स्तर की निशानेबाज रह चुकी हैं. 2001-2012 के बीच वह चार बार शूटिंग के विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. आरती ने चार बार एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीता है. 2017 में शूटिंग छोड़कर वह राजनीतिक मैदान में उतर गई. अब मंत्री के रूप में उनके कामकाज पर भी निगाहें टिकी रहेंगी.
पहली बार विधायक बनीं आरती राव: आपको बता दें कि अहीरवाल बेल्ट के धाकड़ नेता राव इंद्रजीत सिंह कई बार खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बता चुके थे. राव इंद्रजीत ने बीजेपी की जीत के बाद मांग उठाई कि दक्षिण हरियाणा को प्राथमिकता दी जाए. क्योंकि इस क्षेत्र की जनता ने बीजेपी को तीन बार विजय दिलाई है. भले ही राव इंद्रजीत सीएम नहीं बन पाए, लेकिन उनकी बेटी आरती राव पहली बार विधायक बनकर मंत्री पद तक जरूर पहुंचीं हैं.