नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि पंजाब पुलिस द्वारा केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को तुरंत बहाल किया जाए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस, जो भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है. आतिशी ने आरोप लगाया कि हाल ही में केजरीवाल पर हुए हमले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को विकासपुरी, 30 नवंबर को मालवीय नगर और 18 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गाड़ी पर हमले हुए. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाने पर सवाल:आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए जानबूझकर पंजाब पुलिस की तैनाती हटा दी गई. मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पहले ही संभावित हमलों की जानकारी दी थी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से ठीक पहले उनकी सुरक्षा हटाने का आदेश दिया. यह फैसला साजिश का हिस्सा है.