दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं ने ITO फुटओवर ब्रिज पर लटकाया पोस्टर, 'जेल का जवाब वोट से' - AAP Poster Protest at ITO Delhi - AAP POSTER PROTEST AT ITO DELHI

AAP Poster Protest at ITO: दिल्ली के आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने 'जेल का जवाब वोट से' पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. AAP कार्यकर्ता लगातार अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.

'जेल का जवाब वोट से'
'जेल का जवाब वोट से'

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: एक तरफ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ AAP के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध स्वरूप AAP के कार्यकर्ताओं ने आज ITO पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर फुटपाथ पर चढ़कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है जिस पर जिस पर लिखा है जेल का जवाब वोट से देना है.

दरअसल दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी के द्वारा जेल का जवाब वोट से कैंपेन चलाया जा रहा है. जहां 'आप' के कार्यकर्ता लोगों से अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर पैम्फलेट बांटते नजर आए थे और अब बैनर पोस्टर लगाकर AAP के समर्थन में वोट मांगे जा रहे हैं.

दरअसल शराब घोटाले नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई अन्य मंत्री भी जेल में बंद है. हालांकि संजय सिंह को बेल मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार हटाए गए, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा बोले- डाल सकते थे जांच में बाधा

AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल को जेल भेजने से दुखी है. जनता ने संकल्प लिया है कि केजरीवाल को जेल भेजने का जवाब वोट से देंगे. मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए केजरीवाल को जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोक दिया है, लेकिन हम केजरीवाल बनकर उनका संदेश घर-घर पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में फिर बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, जानिए, कितना बढ़ गया शुगर लेवल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details