नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश मे कोचिंग सेंटर्स को कानून के दायरे में लाया जाए. इसको लेकर मैंने कल पीएम मोदी को पत्र लिखा था. संसद में राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुई घटना पर सभी पार्टियों ने दुख जताया. इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों से बात की जाएगी और मांग की जाएगी कि कोचिंग सेंटर के संबंध में जल्द कानून बनाया जाए.
संजय सिंह ने कहा कि देश के सभी राज्यों की कोचिंग सेंटर्स के संबंध में कानून बनाने के मांग की थी. अब इंतजार है कि कब वो कानून बनाएंगे. सदन में जब राजेंद्र नगर के विषय पर चर्चा हो रही थी तो विपक्षी दलों ने कोचिंग सेंटर पर लगाम लगानी की मांग की. केंद्र सरकार व इंडिया गठबंधन के दलों से बात की जाएगी और मांग की जाएगी कि जल्द इस संबंध में कानून बनाया जाए. इसमें पेपर लीक के मामले पर भी ठोस एक्शन को लेकर कानून बने. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स को कानून के दायरे में लाने के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट रेगुलेशन एक्ट लाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.
कोचिंग सेंटर संचालकों को एलजी बचा रही है: संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के एलजी ने कल कोचिंग सेंटर संचालकों और अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. इसमें दिल्ली सरकार के मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. भाजपा एलजी के साथ मिलकर कोचिंग सेंटर संचालकों को बचाने का काम कर रही है. जबकि ये कोचिंग सेंटर संचालक आरोपी हैं.