हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में AAP की बदलाव रैली, पंजाब के सीएम बोले- हरियाणा सरकार युवाओं को युक्रेन और रूस भेज रही, धर्म की राजनीति करती है बीजेपी - AAP rally in Kurukshetra - AAP RALLY IN KURUKSHETRA

AAP rally in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र की पिहोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने रैली का आयोजन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रैली में बीजेपी और कांग्रेस को जमकर घेरा.

Bhagwant Mann on BJP
Bhagwant Mann on BJP (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 8:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने बदलाव रैली (AAP rally in Kurukshetra) का आयोजन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. भगवंत मान ने कहा कि 12 अगस्त तक आप पार्टी हरियाणा में 45 रैलियां करेगी.

भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना: रैली में जनता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा का सुख-दुख सांझा है. दोनों राज्यों में फसल और पानी एक जैसा है. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में 43000 नौकरियां दी और आगे भी देंगे. भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर की सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की बजाय यूक्रेन और रूस भेजा, जबकि हम अपने बच्चों को वहां से निकाल रहे हैं.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमने 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार युवाओं को रूस और यूक्रेन भेज रही है.

हरियाणा के लोगों से मांगा एक मौका: पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि पुरानी रिश्वत के मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं. हरियाणा के लोग अपने पंजाब में रहने वाले जानकारों से पूछे लें कि वहां 90 परसेंट घरों की बिजली का बिल जीरो है. बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. हम समाज हित के लिए काम कर रहे हैं. पंजाब में 1.70 करोड़ लोग मोहल्ला क्लिनिक से ठीक हुए. उन्होंने कहा कि इस बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दो. हरियाणा की चोरियां बंद हो जाएगी.

'काम नहीं तो वोट नहीं': मान ने कहा कि पिहोवा में उनकी रिश्तेदारी है. इसलिए हमें वोट दें. पंजाब के सीएम ने कहा "मैं अपने गांव में वोट नहीं मांगता. ऐसे ही मुझे यकीन है कि पिहोवा वालों से वोट नहीं मांगने पड़ेंगे. क्योंकि गांव के लोग उनके लिए वोट मांगते हैं. आप भी मेरे लिए वोट मांग लें. जिस दिन मैं ईमानदारी से काम नहीं करूंगा. उस दिन वोट मांगना छोड़ दूंगा."

इनेलो और कांग्रेस पर भी निशाना: सीएम मान ने महंगाई पर भी सरकार को घेरा. कहा कि सरकार 100 रुपये सिलेंडर सस्ता करके वाहवाही लूट रही है, मगर ये नहीं बताते कि सिलेंडर 1000 रुपये किसने किया था. बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल को जनता ने चुना, मगर बीजेपी ने उनको जेल भेज दिया. हम भगत सिंह के समर्थक हैं. हम इनसे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने हरियाणा के लोगों से पूछा कि पिछले सालों में हरियाणा में बीमारी बढ़ी या घटी है. मजाकिया अंदाज ने पूछा हर बार इनेलो, कांग्रेस और बीजेपी के डॉक्टर इलाज के लिए आए. क्या इलाज कर पाए? नहीं, इसलिए एक मौका उनको दो. क्या पता बीमारी झाड़े (झाड़ फूंक) से ठीक हो जाए.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने किया मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन, बोले- विपक्ष को जो मर्जी कह ले, 2029 में आएंगे मोदी ही - Amit Shah Rally In Chandigarh

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, बोले-'133 करोड़ का कर्ज माफ, सभी फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार' - HARYANA farmers loan waiver

ABOUT THE AUTHOR

...view details