कुरुक्षेत्र: पिहोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने बदलाव रैली (AAP rally in Kurukshetra) का आयोजन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. भगवंत मान ने कहा कि 12 अगस्त तक आप पार्टी हरियाणा में 45 रैलियां करेगी.
भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना: रैली में जनता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा का सुख-दुख सांझा है. दोनों राज्यों में फसल और पानी एक जैसा है. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में 43000 नौकरियां दी और आगे भी देंगे. भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर की सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की बजाय यूक्रेन और रूस भेजा, जबकि हम अपने बच्चों को वहां से निकाल रहे हैं.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमने 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार युवाओं को रूस और यूक्रेन भेज रही है.
हरियाणा के लोगों से मांगा एक मौका: पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि पुरानी रिश्वत के मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं. हरियाणा के लोग अपने पंजाब में रहने वाले जानकारों से पूछे लें कि वहां 90 परसेंट घरों की बिजली का बिल जीरो है. बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. हम समाज हित के लिए काम कर रहे हैं. पंजाब में 1.70 करोड़ लोग मोहल्ला क्लिनिक से ठीक हुए. उन्होंने कहा कि इस बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दो. हरियाणा की चोरियां बंद हो जाएगी.