रायपुर :आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का रायपुर में विरोध किया. आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ता और नेता राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में इकट्ठा हुए.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है.आपको बता दें कि उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.जिसका विरोध छत्तीसगढ़ आप पार्टी ने किया.
ताकत के साथ उभरेंगे अरविंद केजरीवाल :आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जोरदार हमला बोला.सूरज उपाध्याय के मुताबिक केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर रही है,क्योंकि वो सच का साथ देते हैं.बीजेपी ने जो चार सौ पार का नारा दिया है उसका हाल भी इंडिया शाइनिंग की तरह ही होगा.यही नहीं 2018 में बीजेपी 15 सीटों में छत्तीसगढ़ में सिमटी थी.वही हाल लोकसभा चुनाव में होने वाला है.इसलिए हम केजरीवाल की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए.
'अरविंद केजरीवाल ने अडाणी और अंबानी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के आंखों में आंखे डालकर सवाल पूछे हैं.इसलिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बिना किसी सबूत के केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. केजरीवाल ने ईडी के अवैधानिक 10 समन का जवाब नहीं दिया.न्यायालय के आदेश को ही माना.हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. इस गिरफ्तारी से अब केजरीवाल कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए समझौता नहीं करेंगे.'' विजय कुमार झा प्रदेश प्रवक्ता,आप