बुराड़ी में AAP का प्रदर्शन नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की तरफ से सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के उद्देश्य से बुराड़ी में AAP की तरफ से जन आक्रोश रैली रखी गई. लेकिन भारी पुलिस बल ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और रैली को निकालने नहीं दिया. जिससे आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 70 विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के विधयाक, मंत्री व तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह बीजेपी पार्टी का विरोध प्रदर्शन किया गया. बुराड़ी विधानसभा में भी AAP विधायक संजीव झा द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के उद्देश्य से बुराड़ी हॉस्पिटल से बुराड़ी चौक तक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. लेकिन इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को पहले से थी. दिल्ली पुलिस के दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रैली को बुराड़ी हॉस्पिटल के पास ही रोक दिया.
वहीं विरोध करने वाले कुछ आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेने भी किया. विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा सरकार एक तानाशाह सरकार है. अपनी तानाशाही दिखाते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोप लगाकर जेल भिजवाया है. वहीं जर्मनी से भी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर टिप्पणी की गई है. संजीव झा ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन लगातार चलेगा. अब आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के काले कारनामों से जागरूक कराएगी.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी