दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंटरप्रेन्योर बनकर बेरोजगारी की महामारी दूर करेंगे स्टूडेंट्स: आतिशी - BUSINESS BLASTERS SENIORS PROGRAM

आप सरकार की सभी यूनिवर्सिटीज-आईटीआई में भी बिज़नेस ब्लास्टर्स की शुरुआत, कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्टूडेंट्स बनेंगे 'नौकरी देने वाले'

स्टूडेंट्स बनेंगे 'नौकरी देने वाले'
अब स्टूडेंट्स बनेंगे 'नौकरी देने वाले' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिली शानदार सफलता के बाद अब दिल्ली सरकार की जानिब से सभी यूनिवर्सिटीज और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (आईटीआई) में भी बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम का आगाज हो चुका है. मंगलवार को सीएम आतिशी द्वारा इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में दिल्ली सरकार के सभी यूनिवर्सिटीज और आईटीआई के लिए बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर प्रोग्राम को लांच किया. लॉन्चिंग के अवसर पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के पूर्व स्टूडेंट्स ने एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया, जहां उन्होंने सभागार में मौजूद स्टूडेंट्स को 2000 की सीड मनी के साथ शुरू किए अपने बिज़नेस जर्नी के बारे में बताया.

सीड मनी मेंमिलेंगे 50,000 रुपये

बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज और आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को उनके बिज़नेस आईडिया के लिए प्रति टीम 50,000 रुपये तक की सीड मनी दी जाएगी. स्टार्ट-अप शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए टीमों को मेंटरशिप भी दी जाएगी. दिल्ली सरकार के सभी यूनिवर्सिटीज और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स में बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर प्रोग्राम की शुरुआत पर सभी को बधाई देते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों में बिज़नेस ब्लास्टर्स की शुरुआत आने वाले भविष्य के जॉब क्रिएटर्स तैयार करेगा जो बेरोजगारी की समस्या को दूर कर भारत को दुनिया का नंबर. 1 देश बनाएंगे.

मुख्यमंत्री @AtishiAAP ने Business Blasters Senior Program की शुरुआत की (ETV Bharat)

हमारे स्कूल-कॉलेजों में बिज़नेस ब्लास्टर्स की क्यों है जरूरत

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी चाहे वो अम्बेडकर यूनिवर्सिटी हो, एनएसयूटी हो, आईआईआईटी दिल्ली हो इन सभी में स्टूडेंट्स की बहुत अच्छी प्लेसमेंट होती है. उन्हें लाखों के पैकेज मिलते हैं. फिर भी यहाँ बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर प्रोग्राम शुरू करने की क्यों ज़रूरत हुई. उन्होंने कहा कि ये सपना वहाँ से शुरू हुआ जब हमने पूरी दुनिया को देखा. आज हम दुनियाभर की सबसे बड़ी और सबसे नामी कंपनियों को देखें तो उनमें से अधिकतर में भारतीयों का बोलबाला है. भारतीय उन कंपनियों में शीर्ष पदों पर हैं.

भारतीयों के टैलेंटेड होने के बावजूद आज देश में ग्रेजुएट करने वाले 42% युवा बेरोजगार हैं
सीएम आतिशी ने कहा कि भारतीय बहुत टैलेंटेड होते हैं, दुनिया भर की बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं. लेकिन, उसके बावजूद ऐसा क्यों है कि हमारे देश में इतनी ज़्यादा बेरोजगारी है. ग्रेजुएट करने वाले युवाओं का आंकड़ा देखे तो उनमें से 42% लोग बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि हम जब स्कूलों में थे तब नौंवी क्लास में इकोनॉमिक्स की किताबों में पढ़ते थे कि दुनिया में तीन तरह के देश होते हैं. विकसित देश, विकासशील देश, अविकसित देश और भारत एक विकासशील देश है और 2020 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. लेकिन 2020 बीतने के बाद भी आज भी हमारी इकोनॉमिक्स की किताब में यही लिखा हुआ है कि भारत एक विकासशील देश है.
सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार के स्कूल में बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के तहत अपना लोजिस्टिक्स का स्टार्ट-अप शुरू करने वाले छात्र आशीष की कहानी साझा करते हुए बताया कि 12वीं के छात्र आशीष ने बिज़नेस ब्लास्टर्स से सीखकर अपना लॉजिस्टिक्स का बिज़नेस शुरू किया और आज वो अपनी कंपनी में 50 लोगों को नौकरियां दे रहा है. एक अन्य छात्रा की कहानी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 12वीं की छात्रा जिसका ब्लूटूथ स्पीकर का स्टार्टअप था, उससे एक निवेशक ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के विषय में पूछा तो 12वीं की वो छात्रा जिसकी उम्र के बच्चे जेईई क्वालीफाई करने के सपने देखते हैं, उसने जबाव दिया कि, वो आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियरिंग पासआउट को अपने यहां नौकरी पर रखेगी.
सीएम आतिशी ने कहा कि हमारे छात्रों का ये आत्मविश्वास मुझे इस बात का भरोसा दिलाता है कि वो अपनी ज़िंदगी में ज़रूर सफल होंगे, क्योंकि उनमें सिर्फ़ सपना देखने की आदत ही नहीं बल्कि उसे पूरा करने का आत्मविश्वास भी है. उन्होंने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स के साथ जो सपना हमने अपने स्कूलों के लिए देखा वही सपना हमारी यूनिवर्सिटीज के लिए भी है. आज बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर प्रोग्राम की शुरुआत के साथ अपने बिज़नेस आइडियाज़ को स्टार्ट-अप में तब्दील करने के लिए हम टीमों को 50,000 रुपये की सीड मनी देंगे और मुझे भरोसा है कि, जो स्टूडेंट्स यहाँ बैठे हैं वो आने वाले 10 सालों में बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर्स से सीखकर भविष्य के बड़े एंटरप्रेन्योर बनेंगे, बड़े स्टार्ट-अप के फाउंडर बनेंगे और इस देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनायेंगे. दिल्ली सरकार ने बिज़नेस ब्लास्टर्स सीनियर्स प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह योजना पहले से स्कूलों में चल रही बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के अनुभवों पर आधारित है. अब इसे दिल्ली की टेक्निकल और उच्च शिक्षा से जुड़ी यूनिवर्सिटीज़, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पुरानी पॉलीटेक्निक्स) और आईटीआई में लागू किया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के नए-नए आइडियाज को सफल बिज़नेस में बदलने में मदद करना है. इसके ज़रिए दिल्ली सरकार छात्रों के बीच एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना चाहती है, ताकि वो अपना स्टार्टअप शुरू करें और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दें.
प्रोग्राम का लक्ष्य

  • 1. नए स्टार्टअप्स की पहचान और उनका विकास.

    2. रोजगार के अवसर बढ़ाना. चुने गए स्टार्टअप्स न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.

    3. समस्या का हल चुने गए स्टार्टअप्स का लक्ष्य होगा समाज या मार्केट की किसी समस्या को हल करना. ये टेक्नोलॉजी, सामाजिक या पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं.

    4. इनोवेशन दिल्ली सरकार के यूनिवर्सिटीज़ और आईटीआई में एक ऐसा माहौल तैयार होगा, जहाँ इनोवेशन और नए आइडियाज को बढ़ावा मिलेगा.

    5. स्टार्टअप्स की शुरुआत. छात्रों के नए आइडियाज सफल बिज़नेस में बदलेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे.

    6. इंडस्ट्री और शिक्षा का सहयोग. इस योजना से यूनिवर्सिटीज़ और इंडस्ट्री के बीच तालमेल बढ़ेगा.

    7. नए स्किल्स का विकास. छात्रों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहाँ वो अपने आइडिया सकेंगेपर काम कर ग्लोबल स्तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार हो.

प्रोग्राम फ्लो

  • * हर टीम में कम से कम 3 और अधिकतम 5 छात्र हो सकते हैं.
  • * दिल्ली सरकार के संस्थानों यूनिवर्सिटीज़ और आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट इसमें भाग लेंगे.
  • * फिर इन 1000 टीमों में से 100 टीमों को फाइनल में चुना जाएगा, जहाँ वो निवेशकों के सामने अपने आइडिया पेश करेंगी.
  • * शुरुआती स्तर पर टीमें अपना बिज़नेस आईडिया पिच करेंगी. जिनमें से 1000 टीमों को बिज़नेस शुरू करने के लिए सीड मनी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम आतिशी बोलीं- दिल्ली सरकार के सभी यूनिवर्सिटीज में महीने भर में बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की होगी शुरुआत - Business Blasters program

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने IIT मद्रास के रिसर्च पार्क का किया दौरा, बिजनेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम पर कही ये बातें

बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की सफलता से आतिशी उत्साहित, बोलीं- सुरक्षित हाथों में देश का भविष्य

बच्चे स्मार्ट एंत्रप्रेन्योर के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बन रहे: मनीष सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details