नई दिल्ली:दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद से सिसासी माहौल गर्म है. आम आदमी पार्टी और दिल्ली बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. जहां भाजपा शराब घोटाले का आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता लगातार कहते नजर आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने कहा है कि, मुख्यमंत्री केजरीवाल को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है. हमें दुख है कि हमारे नेता को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही साथ जनता भी काफी दुखी है. जनता में इसे लेकर रोष है. बीजेपी कहती है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन भ्रष्टाचार का कोई सबूत तो होना चाहिए और उसे मीडिया और अदालत के सामने रखा जाना चाहिए. ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.
उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर कहा कि उनको नालियों और गलियों से फुरसत मिले तो दिल्ली के कानून व्यवस्था को देखें. हमने सुना है कि एलजी ने केंद्र को लिख दिया है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. उनको राजनीति से ही फुर्सत नहीं है. देश का दुर्भाग्य है कि हमारे नेताओं को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना अच्छा काम किया, लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया. मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के वजह से आम लोग काफी दुखी है. गरीब आदमी को मोहल्ला क्लीनिक से दवा मिलती है. अगर सरकार गिर जाएगी तो उनको दवा कहां से मिलेगी. गरीब आदमी कहां जाएगा.