दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही है साजिश - AAP Leader Sahiram Pahalwan - AAP LEADER SAHIRAM PAHALWAN

AAP Leader Sahiram Pahalwan: आम आदमी पार्टी के नेता और लोकसभा लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है और उनमें लगाए सभी आरोप गलत है.बीजेपी सरकार केजरीवाल की चुनी सरकार को गिराकर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है.

आप पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी का बीजेपी पर बड़ा हमला,
आप पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी का बीजेपी पर बड़ा हमला,

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 12:58 PM IST

लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान

नई दिल्ली:दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद से सिसासी माहौल गर्म है. आम आदमी पार्टी और दिल्ली बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. जहां भाजपा शराब घोटाले का आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता लगातार कहते नजर आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.

इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने कहा है कि, मुख्यमंत्री केजरीवाल को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है. हमें दुख है कि हमारे नेता को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही साथ जनता भी काफी दुखी है. जनता में इसे लेकर रोष है. बीजेपी कहती है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन भ्रष्टाचार का कोई सबूत तो होना चाहिए और उसे मीडिया और अदालत के सामने रखा जाना चाहिए. ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.

उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर कहा कि उनको नालियों और गलियों से फुरसत मिले तो दिल्ली के कानून व्यवस्था को देखें. हमने सुना है कि एलजी ने केंद्र को लिख दिया है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. उनको राजनीति से ही फुर्सत नहीं है. देश का दुर्भाग्य है कि हमारे नेताओं को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना अच्छा काम किया, लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया. मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के वजह से आम लोग काफी दुखी है. गरीब आदमी को मोहल्ला क्लीनिक से दवा मिलती है. अगर सरकार गिर जाएगी तो उनको दवा कहां से मिलेगी. गरीब आदमी कहां जाएगा.

ये भी पढ़ें :LG कार्यालय ने CM केजरीवाल पर लगाया बीएसए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की फाइल रोकने का आरोप

बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पर ईडी की रिमांड पर हैं. इस गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सहित इंडिया गठबंधन ने रविवार 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करने का ऐलान किया है. इसमें इंडिया गठबंधन के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :आज से 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल ने जारी किया व्हॉट्सऐप नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details