दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने पर भाजपा को घेरा, अब पार्टी ने किया निलंबित - AAP attacks BJP ON Prajjwal Revanna - AAP ATTACKS BJP ON PRAJJWAL REVANNA

AAP Attacks On BJP Over Prajjwal Revanna : कर्नाटक में प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने और प्रधानमंत्री द्वारा प्रचार करने पर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आप पार्टी ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आतिशी ने बीजेपी को बलात्कारी जनता पार्टी बताते हुए हमला किया. भारी विरोध को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

आप ने  प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने पर भाजपा को घेरा
आप ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने पर भाजपा को घेरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा हमला बोला है. जेडीएस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना को दुष्कर्म का आरोपी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा को बलात्कारी जनता पार्टी तक बता दिया है. पार्टी की तरफ से एक्स पर पोस्ट डाली गई है. साथ ही भाजपा से कई सवाल भी पूछे हैं.इधर चौतरफा विरोध को देखते हुए कर्नाटक में जेडीएस ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर बीजेपी को बलात्कारी जनता पार्टी बताते हुए कहा है कि उसका घिनौना चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया. मोदी जी के आंख के तारे प्रज्वल रेवन्ना ने एक-दो नहीं हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. आतिशी ने एक्स पर भाजपा वालों से सवाल पूछा है कि ये साफ-साफ जानते हुए कि प्रज्वल रेवन्ना ऐसा दुष्कर्मी है. उसे एमपी का टिकट क्यों दिया गया? मोदी रेवन्ना का प्रचार करते हैं और कहते हैं रेवन्ना को दिया हर वोट मोदी को जाता है. क्या अब रेवन्ना के किए दुष्कर्मों के लिए मोदी जवाब देंगे?

ये भी पढ़ें :जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को किया सस्पेंड

पूरी केंद्र सरकार के ताकत के बावजूद, भाजपा ने ऐसे वीभत्स दुष्कर्मी को देश से क्यों और कैसे भागने दिया? पूरा देश जान ले भाजपा को दिया हर वोट, इन घिनौने बलात्कारियों और दुष्कर्मियों को जा रहा है.

वहीं आम आदमी पार्टी के हैंडल से भी एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में लिखा है मोदी- एनडीए के उम्मीदवार पर लगे हजारों बलात्कार के आरोप, भागा विदेश . वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी रेवन्ना को टिकट देने पर भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए घेर रहे हैं. बता दें कि प्रज्ज्वल का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद से सियासत गर्म है. प्रज्ज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडी (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पौत्र हैं.

ये भी पढ़ें :भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोल‍िया ने किया नामांकन, पत्‍नी, बेटा-बहू, पोते सब हैं लखपत‍ि

ABOUT THE AUTHOR

...view details