दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाएंगे आमिर खान, दिल्ली के फायर चीफ ने दी जानकारी - Aamir Khan awareness On fire safety - AAMIR KHAN AWARENESS ON FIRE SAFETY

fire safety awareness Program Delhi: दिल्ली फायर विभाग ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आमिर खान से मदद मांगी है. दिल्ली के फायर चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से आज मुलाकात की और उनसे अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए कुछ करने का अनुरोध किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए दिल्ली के फायर चीफ अतुल गर्ग ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान से मुलाकात की. इस बात की जानकारी खुद अतुल गर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है. अतुल गर्ग ने लिखा कि "बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से आज मुलाकात की और उनसे अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए कुछ करने का अनुरोध किया है, उन्होंने इस क्षेत्र में भी और लोगों को जागरूक करने का वादा किया है."

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान से मुलाकात के बाद दिल्ली फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा है कि, "हमें उम्मीद है कि अग्नि सुरक्षा को लेकर आमिर खान लोगों को जागरूक करेंगे." बता दे कि राजधानी में लगातार हर दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि लोगों में जागरूक नहीं है अगर लोग जागरुक रहेंगे तो समय रहते आग पर नियंत्रण किया जा सकता है. दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के अंदर जागरूकता होनी चाहिए जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 मिनट में पाया काबू

गौरतलब है कि, दिल्ली में आग की घटनाओं से वजह से लोगों का बुरा हाल है. दिल्ली दमकल विभाग को 24 घंटे के अंदर 220 कॉल्स आग लगने की घटनाओं के मिले हैं. दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से इमरजेंसी हालात हैं. दिन के दस बजने के बाद से ही सड़कें जला देने वाली गर्मी की वजह से सूनी हो जाती हैं. हीटवेव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 28 से 29 मई के 24 घंटों के दौरान दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने की 220 कॉल्स मिलीं हैं.

यह भी पढें-कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details