नई दिल्ली: दिल्ली में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए दिल्ली के फायर चीफ अतुल गर्ग ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान से मुलाकात की. इस बात की जानकारी खुद अतुल गर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है. अतुल गर्ग ने लिखा कि "बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से आज मुलाकात की और उनसे अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए कुछ करने का अनुरोध किया है, उन्होंने इस क्षेत्र में भी और लोगों को जागरूक करने का वादा किया है."
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान से मुलाकात के बाद दिल्ली फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा है कि, "हमें उम्मीद है कि अग्नि सुरक्षा को लेकर आमिर खान लोगों को जागरूक करेंगे." बता दे कि राजधानी में लगातार हर दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि लोगों में जागरूक नहीं है अगर लोग जागरुक रहेंगे तो समय रहते आग पर नियंत्रण किया जा सकता है. दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के अंदर जागरूकता होनी चाहिए जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.