आम आदमी पार्टी ने मंडावली थाने पर किया प्रदर्शन नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने मंडावली थाने में धरना-प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के साथ ही आप के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल बस में 6 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस
प्रदर्शन में शामिल कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक और नेताओं के पीछे लगा दिया है. चोरी, स्नैचिंग, हत्या, लूट व बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई हैं. छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. कुलदीप कुमार ने कहा 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने की मांग की गई है.
बता दें की मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव नगर में शनिवार देर शाम ट्यूशन पड़ने गई 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद मंडवलाली थाने में घटना की शिकायत की गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: टीचर ने चार साल की बच्ची के साथ किया गंदा काम, मंत्री आतिशी ने LG को लिखा लेटर