जयपुर. विधानसभा और लोकसभा के बाद अब प्रदेश में होने वाले पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है. जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी और आप पार्टी ने मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को चुनौती दे दी है. इसके साथ आगामी विधानसभा उपचुनाव में भी आप पार्टी पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है.
आप पार्टी को मिला सिंबल: विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान में आप पार्टी ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे, हालांकि, इनमें से किसी भी सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली, लेकिन देश भर में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों से वोट शेयर पार्टी को लाभ दे गया. यही वजह है कि इस बार पंचायती राज और नगरीय चुनाव में आप पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा मिल गया. अब देश के किसी भी चुनाव में आप पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, इस साल लोकसभा चुनाव में आप पार्टी ने प्रदेश 25 सीटों में से किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा, लेकिन पार्टी की रणनीति है कि इस बार नगरीय और पंचायत चुनाव के जरिए पार्टी का सिंबल गांव ढाणी तक पहुंचे.