नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पद के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने महेश खींची को मेयर व रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. अब महेश कुमार खिच्ची और रविंद्र भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की मंत्री आतिशी मौजूद रही.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा था कि इस साल आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के उम्मीदवार 45 वर्षीय महेश खींची होंगे. महेश कुमार करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के अंदतर्गत देवनगर वार्ड संख्या 84 से पार्षद हैं. वह वार्ड में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं. दिल्ली के साथ-साथ पार्टी के लिए महेश खींची उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार में शामिल हुए. पिछले एक साल के काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया. महेश दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया हुआ है.
वहीं, एमसीडी में डिप्टी मेयर के लिए 35 वर्षीय रविंद्र भारद्वाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. रविंद्र आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़े हैं. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अमन विहार वार्ड संख्या 41 से वर्तमान में दूसरी बार पार्षद हैं. नगर निगम की कई कमेटी में सदस्य भी रहे हैं.
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 साल तक एमसीडी में भाजपा का शासन था. हर पोलिसी के अंदर भ्रष्टाचार नजर आता था. लोग कूड़ा हटवाने के लिए चक्कर लगाते थे. 15 साल की गंदगी साफ करने में समय लगता है. कर्मचारियों को पहले वेतन नहीं मिलता था. एक साल में बहुत कुछ बदला है. अब एमसीडी से अच्छी खबरें आती हैं. अब समय से वेतन मिलता है. एक लाख से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया गया. कहीं कूड़ा है तो शिकायत के दो घंटे में साफ हो जाते हैं. अब नई पालिसी आ रही हैं. सड़कें बनाई गईं. ड्रेनेज साफ हो रहे हैं. मात्र एक साल में एमसीडी के बजट एक हजार करोड़ के मुनाफे का पेश किया. अरविंद केजरीवाल लगातार एक एक चीज पर नजर रखते थे. अभी कूड़े के पहाड़ खत्म करने समेत अन्य कई काम करने हैं.
ये भी पढ़ें :I.N.D.I.A गठबंधन की रांची रैली में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल, इससे पहले रामलीला मैदान में आई थीं नजर