चंडीगढ़: हरियाणा में महाशिवरात्रि पर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बुधवार को 4 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. ये बारिश 28 फरवरी तक होगी. इसके बाद प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होगी.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा एक्टिव: हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बुधवार 26 फरवरी को देर शाम तक प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाएगी. इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इससे तापमान में भारी गिरावट आएगी.
आज इन जिलों में होगी बारिश:मौसम विभाग ने 26 फरवरी को बारिश को लेकर 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर शामिल है. इन जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 27 और 28 फरवरी का हरियाणा के तकरीबन सभी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
27 और 28 को इन जिलों में होगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खीचड़ का कहना है कि, "27 फरवरी को चंडीगढ़, पंचकूला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में भी बारिश हो सकती है.28 फरवरी को चंडीगढ़, पंचकूला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, सोनीपत, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में बारिश होने की संभावना है."
1 मार्च तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील:डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि, "हरियाणा में 1 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बना रहेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 और 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है.हालांकि, एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 27 फरवरी रात से 1 मार्च के दौरान हवाओं और गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी."
एक्यूआई में आया सुधार: बात अगर प्रदेश की आबोहवा की करें तो हरियाणा का एक्यूआई पहले से काफी बेहतर हुआ है. बुधवार सुबह प्रदेश के चरखी दादरी में 194, चंडीगढ़ में 121, फरीदाबाद में 116 और गुरुग्राम में 222 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि आज, शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, आप भी इन चीजों से करें भोलेनाथ का अभिषेक, होगी हर मुराद पूरी