छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आधार अपडेटेशन का काम हो सकता है ठप, जानिए क्यों मंडरा रहा संकट - AADHAAR OPERATORS WARN

छत्तीसगढ़ में आधार अपडेटेशन का कार्य बाधित हो सकता है.नई गाइडलाइन के अनुसार आधार अपडेट करने का काम शासकीय परिसर में होगा.

Aadhaar operators warn
आधार अपडेटेशन का काम हो सकता है ठप (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 5:17 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में आधारकार्ड में अपडेट से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति से जुड़े सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

समस्याओं का नहीं हुआ समाधान :आधार से जुड़े ऑपरेटर का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात करने के बाद भी उनकी समस्या का अब तक निराकरण नहीं हुआ है. इसके कारण तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने के लिए मजबूर हैं.

आधार अपडेटेशन का काम हो सकता है ठप (ETV Bharat Chhattisgarh)

नई गाइडलाइन के आधार पर केंद्रों में आधार किट जैसे लैपटॉप, फिंगर स्लैब, आईरिस, फोकस लाइट, कैमरा, जीपीएस चिप्स के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार चिप्स के पास ऐसी कोई किट नहीं है. ऐसी स्थिति में कार्य बंद होने के कगार पर है-निरंजन गुप्ता, आधार ऑपरेटर


ज्ञापन में बताया गया है कि आधार ऑपरेटर चिप्स एंजेसी के अंतर्गत पिछले 7 सालों से लगातार आधार पंजीयन और अपडेशन का काम कर रहे हैं. समय-समय पर शासन और युआईडीएआई के दिए गए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.अब नई गाइडलाइन के अनुसार सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसर में संचालित करना है. हम ऊपर अधिकारियों से बात कर रहे हैं जैसे पहले ऑपरेटर काम करते थे यथावत वैसे ही रखें. नहीं तो काफी सारे लोगों को अपडेट समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, हम रोड पर आ जाएंगे. हमारे परिवार को भरण पोषण कौन करेगा.

बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिए ट्रांसफर लिस्ट

सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, 4 की हो चुकी गिरफ्तारी, कई फरार

सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details