राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में युवक की हत्या कर ग्राउंड में फेंका, पुलिस छानबीन में जुटी - young man murder in behror - YOUNG MAN MURDER IN BEHROR

बहरोड़ क्षेत्र के भीटेड़ा गांव के मैदान में एक युवक का खून से सना शव मिला. शव की स्थिति देखने के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि युवक की हत्या दूसरी जगह की गई है. हत्या के बाद शव यहां डाला गया है.

young man murder in behror
बहरोड़: युवक की हत्या कर मैदान में डाल गए शव (photo etv bharat behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 10:56 AM IST

युवक की हत्या कर मैदान में डाल गए शव (video etv bharat behror)

बहरोड़.क्षेत्र के भीटेड़ा गांव में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पर खून के दाग मिले है, जिससे पुलिस को युवक की हत्या की आशंका है. ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कहीं और जगह की गई है और हत्यारे यहां शव डाल गए.

बहरोड़ सदर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के भीटेड़ा गांव में युवक के शव मिलने की सूचना मिली है. इस पर वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीण जब मैदान में घूमने गए तो युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान गंडाला गांव के सुनील कुमार शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उसकी बहरोड़ में मोबाइल की दुकान थी. साथ ही इसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. युवक के बहरोड़ में सबसे अच्छे संपर्क थे. आशंका है कि बाहरी लोगों ने कहीं बाहर ही सुनील की हत्या की है और फिर उसे मारकर यहां पटक गए. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ें: पति अनपढ़ था इसलिए नहीं था पसंद, पत्नी ने जहर देकर कर दी हत्या

मामले की सूचना लगते ही एएसपी शालिनी राज के बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. मृतक के भाई बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि आपके भाई सुनील का शव यहां मैदान में पड़ा है. हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details