बहरोड़.क्षेत्र के भीटेड़ा गांव में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पर खून के दाग मिले है, जिससे पुलिस को युवक की हत्या की आशंका है. ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कहीं और जगह की गई है और हत्यारे यहां शव डाल गए.
बहरोड़ सदर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के भीटेड़ा गांव में युवक के शव मिलने की सूचना मिली है. इस पर वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीण जब मैदान में घूमने गए तो युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान गंडाला गांव के सुनील कुमार शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उसकी बहरोड़ में मोबाइल की दुकान थी. साथ ही इसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. युवक के बहरोड़ में सबसे अच्छे संपर्क थे. आशंका है कि बाहरी लोगों ने कहीं बाहर ही सुनील की हत्या की है और फिर उसे मारकर यहां पटक गए. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.