राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक : क्रेन पलटने से राह चलता युवक दबा, मौके पर मौत - CRANE OVERTURNED IN JHALAWAR

झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में क्रेन पलटने से वहां से गुजर रहे राहगीर की नीचे दबने से मौत हो गई.

Crane Overtruned in Jhalawar
झालावाड़ के अकलेरा में क्रेन पलटी (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 4:37 PM IST

झालावाड़: जिले के अकलेरा कस्बे में क्रेन का एक्सल टूटने से वह पलट गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहा राहगीर क्रेन के नीचे दब गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई, जब क्रेन की मदद से रोड रोलर को ट्रक से नीचे उतारा जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को सीधा करवाकर युवक को अकलेरा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

अकलेरा थाना प्रभारी बिहारी लाल ने बताया कि कस्बे के NH-52 के सर्विस लेन पर दुर्गा मंदिर के समीप एक ट्रोले में से रोड रोलर मशीन को क्रेन की मदद से नीचे उतारा जा रहा था. इस दौरान अचानक क्रेन का एक्सल टूट गया और वह पलट गई. घटना के दौरान वहां से गुजर रहा राहगीर इदरीस भोपाली क्रेन के नीचे दब गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान वहां खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया.

क्रेन पलटने से राह चलता युवक दबा (ETV Bharat Jhalawar)

पढ़ें: जयपुर जा रही ट्रेवल्स बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सगे भाइयों सहित 3 की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि इदरीश भोपाल का निवासी था तथा अकलेरा में डीजल मैकेनिक की दुकान पर काम करता था. उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

धौलपुर में साइकिल सवार बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा : कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 44 स्थिति सागर पाडा चैक पोस्ट के नजदीक शुक्रवार शाम को जंगल से लकड़ी लेकर आ रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस को निर्देश देकर लाश को मोर्चरी में राखवाया.

Last Updated : Dec 13, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details