दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सीलमपुर इलाके में झूला लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - Seelampur Murder case - SEELAMPUR MURDER CASE

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में झूला लगाने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है.

झूला लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या
झूला लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 8:22 PM IST

झूला लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर इलाके में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित परिवार इलाके के एक पार्क में ईद पर बच्चों के लिए झूला लगाता है. आरोप है कि क्षेत्र के ही बदमाशों द्वारा झूला लगाने के एवज में वसूली कर रहा था, विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुरुवार रात भी बदमाशों ने पीड़ित परिवार पर हमला किया था. गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सीलमपुर के ई-ब्लॉक कबरी मार्केट में एक व्यक्ति को गोली मारने के बारे में फोन आया.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल की पहचान शाहनवाज के तौर पर हुई, वह न्यू सीलमपुर के झुग्गी बस्ती का रहने वाला है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक लड़के ने शाहनवाज को पीछे से सड़क पर चलते हुए गोली मारी है. घटनास्थल से 7.65 एमएम की एक गोली मिली है.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. दोषियों की पहचान करने और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शाहनवाज को मस्तान गैंग के गुर्गो ने गोली मारी है. मस्तान गैंग के बदमाशों ने गुरुवार रात को भी मृतक के परिवार पर भी हमला किया था. पीड़ित के परिजनों का आरोप है यदि पुलिस रात में ही कोई ठोस कदम उठा लेती तो शायद यह गोली कांड नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details