भरतपुरःजिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला ज्ञानी के एक घर में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ और प्रशासन ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से तलाश कर बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
दोस्तों के साथ गया था नहानेः बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे गांव नगला ज्ञानी निवासी मोहनू (28) पुत्र धर्म सिंह जाटव अपने तीन दोस्तों के साथ गंभीरी नदी में नहाने गया था. इस दौरान मोहनू नदी में डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर आए, लेकिन तब तक युवक मोहनू नदी के पानी में डूब गया. सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
पढ़ेंः राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning
दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनःसूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को तलाशकर बाहर निकाला. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
15 दिन में 10 की मौतः बयाना क्षेत्र में बीते 15 दिन में नदी में डूबने की यह तीसरी घटना है. बीते दिनों नगला होंता में नदी में डूबने से 7 युवकों की व खिरकवास में दो युवकों की मौत हो चुकी है. इसके बाद अब एक और युवक की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. ऐसे में पिछले 15 दिन में 10 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.