जैसलमेर: जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पीटीएम के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर पलटी खा गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर एएसआई हरीराम मय जाब्ते के साथ मोके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के पिता ने पुलिस को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दी और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
एएसआई हरिराम ने बताया कि पीटीएम चौराहे से करीब एक किलोमीटर आगे सुल्ताना की तरफ ट्रैक्टर पलटी खा गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से 24 वर्षीय लेखराम पुत्र पतराम की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.