गुरुग्राम:शहर के एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों के सीने में एक-एक गोली लगी है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की उम्र 23 साल है, जबकि मृतका 20 वर्षीय है.
कमरे में बेड पर मिले युवक-युवती : दरअसल, कल रात को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम के शिकोहपुर की कोमल पुत्री कंवरलाल पेपर देने के लिए गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. इस पर उसकी लोकेशन हवेली होटल गांव मानेसर के नजदीक होना पाई गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरन्त पुलिस थाना मानेसर की टीम को अवगत कराया. इसी दौरान एक होटल हवेली के कर्मचारियों ने बताया कि 1 लड़का और 1 लड़की दूसरे फ्लोर के एक कमरे में रुके हुए हैं. पुलिस की ERV टीम ने होटल के कर्मचारियों और लड़की के परिजनों के साथ होटल के संबंधित कमरे को खुलवाया तो अंदर लड़की कोमल और उसके साथ एक लड़का मृत अवस्था में मिला. लड़के की पहचान निखिल पुत्र प्रेम कुमार निवासी गांव लोकरी थाना पटौदी जिला, गुरुग्राम के रूप में हुई है.