मंडी:जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने रविवार को एक और जिंदगी लील ली. रविवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर चार मील के पास अचानक एक टैक्सी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण चपेट में आ गई.
इस हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है. वहीं, टैक्सी ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा एक अन्य शख्स को हल्की चोटें आई हैं. घायल ड्राइवर को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की एक टैक्सी मनाली से दिल्ली की ओर जा रही थी. इस टैक्सी में ड्राइवर सहित मुंबई की एक दंपति सवार थी. जैसे ही ये लोग बिद्रांवणी से पीछे 4 मील के पास पहुंचे तो इनकी टैक्सी के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया.