हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 मील के पास कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, एक महिला की हुई मौत - LANDSLIDE IN MANDI

मंडी में 4 मील के पास एक बड़ा हादसा पेश आया. यहां 4 मील के पास पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

पहाड़ी से पत्थर गिरने पर एक महिला की मौत
पहाड़ी से पत्थर गिरने पर एक महिला की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:53 PM IST

मंडी:जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने रविवार को एक और जिंदगी लील ली. रविवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर चार मील के पास अचानक एक टैक्सी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण चपेट में आ गई.

इस हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है. वहीं, टैक्सी ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा एक अन्य शख्स को हल्की चोटें आई हैं. घायल ड्राइवर को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की एक टैक्सी मनाली से दिल्ली की ओर जा रही थी. इस टैक्सी में ड्राइवर सहित मुंबई की एक दंपति सवार थी. जैसे ही ये लोग बिद्रांवणी से पीछे 4 मील के पास पहुंचे तो इनकी टैक्सी के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया.

यहां उपचार के दौरान प्रिया यादव उम्र 30 साल निवासी सेक्टर-106 रोड पाली नई मुम्बई की मौत हो गई. मृतक महिला के पति चंचल यादव को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं, टैक्सी चालक शिव सिंह निवासी बसंत बिहार जिला करनाल हरियाणा की गंभीर हालत को देखकर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया सदर थाना पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बीते कुछ सालों से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील से 9 मील तक सफर जानलेवा बना हुआ है. फोरलेन की कटिंग के बाद यहां जरा सी बारिश होने पर पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगते हैं. इससे पहले भी यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में पर्यटकों ने स्थानीय दुकानदरों पर चाकू से किया हमला, 3 लोग हुए घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details