भरतपुर: शहर के मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. चाय का खोखा चलाने वाली एक महिला अलाव ताप रही थी, उसी समय एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
शहर के राधा नगर की रहने वाली राजवती (45) सरसों अनुसंधान केन्द्र के पास मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात अपने चाय के खोखा पर अलाव ताप रही थी. तभी रात करीब 8 बजे सरसों अनुसंधान केंद्र के पास तेज गति से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे अलाव के पास आकर राजवती को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.