करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर अब आपसी मतभेद के साथ-साथ लड़ाई-झगड़े की खबरें भी सामने आ रही है. आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है. इस दौरान नामांकन पत्र वापस लेने को लेकर एक मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार करनाल के वार्ड नंबर 12 कांग्रेस प्रत्याशी गोल्डी अपने कॉलोनी के लोगों से बातचीत करके और भाजपा प्रत्याशी से बातचीत करके अपना नामांकन वापस लेने के लिए चुनाव कार्यालय गए थे, जहां भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पर लगे मारपीट के आरोप : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोनी गर्ग और कॉलोनी के अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि जैसे ही कांग्रेस के प्रत्याशी गोल्डी अपना नामांकन पत्र वापस लेने लगे, उस दौरान वहां पर पूर्व में करनाल लोकसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके दिव्यांशु बुद्धि राजा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा पहुंचे, जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का काम किया है.