अलवर : ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में अब जटिल ऑपरेशन संभव हैं. पिछले दिनों ही यहां वृद्ध मरीज के पेशाब की थैली में कैंसर की गांठों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. 61 वर्षीय मरीज का दिल केवल 35 प्रतिशत कार्य करने से यह ऑपरेशन जटिल था. मरीज डायबिटिज से भी पीड़ित था, लेकिन मरीज की इच्छाशक्ति व चिकित्सकों के प्रयास ने यह संभव कर दिखाया. यह जटिल ऑपरेशन करीब 6 घंटे चला.
नई पेशाब थैली बनाई : ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज के गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश सोनवाल ने बताया कि मरीज की उम्र 61 वर्ष थी और उसका दिल केवल 35 प्रतिशत ही कार्य कर रहा था. डायबिटिज की बीमारी के कारण ऐसे ऑपरेशन में मरीज की जान को खतरा रहता है. उन्होंने बताया कि मरीज की पेशाब की थैली में 8 सेमी की गांठ थी और कैंसर पेशाब की थैली के बाहर तक फैल चुका था. प्रारंभिक जांच के बाद मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई. आपरेशन के दौरान मरीज के पेशाब की थैली निकाल कर पेट के सहारे आंतों से नई पेशाब थैली बनाई गई.