उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में व्यापारी का बेटा गंगा में डूबा, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी - STUDENT JUMPED INTO GANGA

उत्तराखंड के एक बड़े निजी विवि में पढ़ता है छात्र, पहले भाई को भेजा मैसेज, कहा- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

STUDENT JUMPED INTO GANGA
ऋषिकेश में गंगा में सर्च ऑपरेशन (Photo courtesy- SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 4:59 PM IST

ऋषिकेश: रेलवे रोड कांग्रेस भवन के सामने रहने वाले एक व्यापारी के पुत्र ने मंगलवार की रात हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट से गंगा में छलांग लगा दी. काफी ढूंढने के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया. व्यापारी का पुत्र एक बड़े निजी विवि में देहरादून में पढ़ता है. सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुट गई हैं. एसडीआरएफ की टीम गंगा में छात्र को तलाश रही है.

छात्र ने गंगा में लगाई छलांग: हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट से मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे एक छात्र ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर जल पुलिस की टीम को बुलाया गया. कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान गौतम अरोड़ा 21 वर्ष पुत्र दिलीप अरोड़ा निवासी मनीराम मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है. यह छात्र देहरादून स्थित उत्तराखंड की एक बड़ी निजी यूनिवर्सिटी का छात्र है.

गंगा में डूबे छात्र की तलाश (Video courtesy- SDRF)

एसडीआरएफ चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन: पुलिस के अनुसार उसने अपने मोबाइल के जरिए भाई को यह मैसेज भेजा कि वह मम्मी पापा का ध्यान रखे. उसने भाई को इस बात का संकेत दिया कि वो अपने साथ कुछ अनहोनी करने जा रहा है. छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर घटनास्थल और उसके आसपास छात्र को को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पानी ठंडा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत पेश आ रही है.
ये भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में निगम कर्मचारी ने गंगा में लगाई छलांग, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Last Updated : Nov 27, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details