सीकर. जिले के सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रामचंद्र सांवलोदा धायलान से सीकर गांजा सप्लाई करने आ रहा था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया.
सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है, जब सदर थाने के उपनिरीक्षक संजय वर्मा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर पिकअप गाड़ी में गांजा लेकर सीकर आ रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांवलोदा धायलान में नाकाबंदी की और एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर जांच की. गाड़ी में प्लास्टिक के कट्टों में 24 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजे के साथ तस्कर रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में उपयोग की जा रही पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया.