राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी भी जब्त - पिकअप गाड़ी की जप्त

सीकर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत सीकर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 11:07 AM IST

सीकर. जिले के सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रामचंद्र सांवलोदा धायलान से सीकर गांजा सप्लाई करने आ रहा था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया.

सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है, जब सदर थाने के उपनिरीक्षक संजय वर्मा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर पिकअप गाड़ी में गांजा लेकर सीकर आ रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांवलोदा धायलान में नाकाबंदी की और एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर जांच की. गाड़ी में प्लास्टिक के कट्टों में 24 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजे के साथ तस्कर रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में उपयोग की जा रही पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: बालोतरा से सामने आया चौंका देने वाला मामला, एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला नशे का खेप

पुलिस की पूछताछ: आरोपी रामचंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे को सीकर शहर में ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी रामचंद्र को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस टीम में शामिल प्रमुख अधिकारियों में थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया, उपनिरीक्षक संजय वर्मा, हैड कानि मुकेश कुमार, कानि ओमप्रकाश, कानि अनिल कुमार और कानि मदनलाल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details