जयपुर:बगरू क्षेत्र में एक निजी बस चालक की लापरवाही सामने आई जहां बच्चों से भरी स्कूल बस को पानी से लबालब सड़क से निकलने का प्रयास किया, तभी अचानक बस बीच पानी में जाकर बंद हो गई. ऐसे में बच्चों में भय का माहौल पैदा हो गया. मौके पर ग्रामीणों की मदद से बस में सवार 15 स्कूली बच्चों को सकुशल बाहर निकल गया.
भारी बारिश के चलते 2 दिन तक 12वीं तक के बच्चों की जिला कलेक्टर ने छुट्टी घोषित की थी, लेकिन बुधवार को बगरू में स्थित इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाया. बस जब बच्चों को घर से स्कूल लेकर जा रही थी. तभी बस लाल कोठी बालाजी मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी में फंस गई. बच्चों में चीख पुकार मच गई.