राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चालक की लापरवाही से पानी में फंसी स्कूल बस, कंधे पर बैठाकर बच्चों को निकाला बाहर - school bus got stuck in water - SCHOOL BUS GOT STUCK IN WATER

जयपुर जिले के बगरू में निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही से बच्चे पानी में फंस गए. उसने बच्चों से भरी स्कूल बस को पानी से लबालब सड़क से निकालने का प्रयास किया, लेकिन बीच रास्ते में बस बंद हो गई. बाद में ग्रामीणों ने बस में सवार 15 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.

school bus got stuck in water
पानी में फंसी बच्चों से भरी बस, ग्रामीणों ने कंधों पर बिठाकर निकाला बाहर (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 1:21 PM IST

जयपुर:बगरू क्षेत्र में एक निजी बस चालक की लापरवाही सामने आई जहां बच्चों से भरी स्कूल बस को पानी से लबालब सड़क से निकलने का प्रयास किया, तभी अचानक बस बीच पानी में जाकर बंद हो गई. ऐसे में बच्चों में भय का माहौल पैदा हो गया. मौके पर ग्रामीणों की मदद से बस में सवार 15 स्कूली बच्चों को सकुशल बाहर निकल गया.

भारी बारिश के चलते 2 दिन तक 12वीं तक के बच्चों की जिला कलेक्टर ने छुट्टी घोषित की थी, लेकिन बुधवार को बगरू में स्थित इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाया. बस जब बच्चों को घर से स्कूल लेकर जा रही थी. तभी बस लाल कोठी बालाजी मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी में फंस गई. बच्चों में चीख पुकार मच गई.

पढ़ें: बाढ़ में फंसी दो महिलाएं को 6 घंटे बाद बचाया गया

इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पानी में जाकर बस में सवार बच्चों को कंधों पर बैठाकर बाहर निकाला. गनीमत रही कि बगरू क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश नहीं हुई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बारिश नहीं होने से टल गया बड़ा हादसा: ग्रामीणों ने बताया कि लाल कोठी बालाजी मंदिर के सामने थोड़ी सी बारिश में ही पानी भरता है. बुधवार को भी वहां कमर तक पानी भरा हुआ था. बारिश के दौरान तो यहां और भी पानी भर जाता है और यातायात बंद रहता है. इसके बावजूद चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस पानी उतार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details